प्रदेश अध्यक्ष

" जय भगवान् परशुराम नमः"

मुझे अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है , जब हमारी गाज़ियाबाद की टीम ने तय किया और मुझे सूचित किया कि इस बार हम 26वाँ ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे है, पिछले दो वर्षो से हम कोविड के चलते यह सम्मलेन आयोजित नहीं कर पाये इसमें उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली के युवक युवती भी भाग लेते है, मुझे गर्व है कि मेरे उत्तर प्रदेश मे यह कार्यक्रम होगा, यही नहीं उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जनपद मे यह कार्य पूरा किया जायेगा, गाज़ियाबाद की टीम के जिलाध्यक्ष श्री जयनन्द शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जे० के० गौड़ के नेतृत्व व देख रेख मे सम्पन्न होगा| कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनेगी जैसे की पूर्व मे होती आयी है' इस परिचय सम्मलेन से ब्राह्मण युवक - युवती जो शादी योग्य है उनके माँ- बाप को राहत मिलेगी और अच्छी वधु और अच्छा वर ढूंढ़ने मे आसानी होगी|


मैं उत्तर प्रदेश की कमेटी अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की और से गाज़ियाबाद की टीम को बधाई देता हूँ और शुभकामनाये देता हूँ, ऐसा रचनात्मक प्रयास निश्चित रूप से ब्राह्मण सभा को मजबूती प्रदान करेगा और अन्य प्रदेशो के पदाधिकारी गणो व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के पदाधिकारियों को प्रेरणा देंगे जिससे गाज़ियाबाद के अलावा भी लोग ये कार्यक्रम आयोजित कर सकें|

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जे० के० गौड़ और जिलाध्यक्ष श्री जयनन्द शर्मा को एक बार पुनः बधाई देता हूँ , भगवान् उनकी यथा शक्ति मदद करें|

प0 पीताम्बर शर्मा (एडवोकेट)
प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा